वेलस्पन इंडिया ने अमेरिका को निर्यात खामियों की जांच के लिए अन्स्र्ट एंड यंग को नियुक्त किया

Samachar Jagat | Friday, 26 Aug 2016 05:55:28 PM
Welspun India's exports to the US has appointed Ernst and Young to investigate flaws

नई दिल्ली।  वेलस्पन इंडिया ने आज कहा कि उसने अपने उत्पादों की आपूर्ति में कथित खामियों पर विचार करने के लिए परामर्श कंपनी अन्स्र्ट एंड यंग को नियुक्त किया है। गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी टार्गेट कार्प ने कपड़ा बनाने वाली इस कंपनी के साथ अनुबंध खत्म कर दिया है।

वेलस्पन इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ''कंपनी ने हमारी आपूर्ति श्रृंखला प्रणाली और प्रक्रियाओं की समीक्षा के लिए अन्स्र्ट एंड यंग एलएलपी को नियुक्त किया है।“

ट्रेन यात्रियों को 31 अगस्त से मिलेगा यात्रा बीमा कवर, प्रीमियम 92 पैसे

वेलस्पन इंडिया ने कल ग्राहकों को आपूर्ति किए जाने वाले उत्पादों में कथित तौर पर खामियों पर विचार के लिए वाह्य लेखा-परीक्षक की नियुक्ति करने की घोषणा की थी।

वेलस्पन इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश मंडावेवाला ने एक कन्फ्रेंस काल में विश्लेषकों को बताया, ''हम एक बाह्य स्वतंत्र ऑडीटर को नियुक्त करने की प्रक्रिया में हैं। यह परीक्षक हमारी पूरी आपूर्ति प्रणाली का ऑडिट करेगा ताकि जड़ से समस्या को समझा जा सके।

सोना 100 रुपए और चांदी 655 रुपए कमजोर

इस ऑडिट से कई मुद्दों पर हमें स्पष्टता मिलेगी साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि यह मुद्दा कहां और कैसे खड़ा हुआ। हमें यह भी पता चलेगा कि हमें अपनी प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिये क्या कदम उठाना है।

एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.