- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाईकोर्ट की डबल बेंच से पंचायत व निकाय चुनाव जल्द कराने के सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लगने पर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि अब ये स्पष्ट हो गया है कि भाजपा का लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं है। ये लोग सत्ता के दुरुपयोग से पंचायत और नगर निकाय प्रणाली को पंगु बनाकर केवल तानाशाही शासन करना चाहते हैं। प्रदेश में 1 साल से पंचायत और निकाय चुनाव लंबित है। संवैधानिक प्रावधानों के उल्लंघन पर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सरकार को 6 महीने में चुनाव कराने का आदेश दिया था। हमें आशा थी कि हाईकोर्ट की डबल बेंच भी अपना निर्णय सरकार को तुरंत चुनाव कराने का देगी, लेकिन आदेश जनता अपेक्षा व भावना के विपरित रहा।
आखिर भाजपा चुनाव से क्यों भाग रही है
पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि संविधान विरोधी भाजपा सरकार ने पंचायत व निकाय चुनाव टालने के लिए हाईकोर्ट की डबल बेंच से 6 महीने में चुनाव के आदेश पर रोक लगवा दी। ये सरासर लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटने के समान है।
ये ना सिर्फ पंचायती राज व्यवस्था के प्रावधानों की अवहेलना है, बल्कि स्वशासन और जनता की सरकार के अधिकार का दमन है। जब स्वयं राज्य निर्वाचन आयोग ‘एक राज्य, एक चुनाव’ को अव्यवहारिक बता चुका है, तो फिर भाजपा सरकार माननीय कोर्ट को क्यों गुमराह करने में लगी है? ये समझ से परे है कि आखिर भाजपा चुनाव से क्यों भाग रही है, मुख्यमंत्री जी को ऐसी क्या घबराहट है?
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें