- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अगले महीने से शुरू होने जा रहे एशिया कप से पहले तूफानी शतकीय पारी खेली है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केरल क्रिकेट लीग में तूफानी शतक जडक़र एशिया कप के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
संजू सैमसन ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से 16 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक बनाया। इसके बाद उन्होंने 42 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। मैच में एरिज कोल्लम सेलर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 100 रन बना लिए थे। संजू सैमसन ने 51 गेंद पर 14 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 121 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने आखिरी गेंद पर 237 रन बनाकर चार विकेट से मैच अपने नाम किया।
PC: espncricinfo, sports.ndtv, espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें