- SHARE
-
खेल डेस्क। बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने अब टी20 क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा ली है। उन्होंने अब क्रिकेट के इस फॉमेंट में अपने पांच सौ विकेट पूरे किए। उन्होंने ये उपलब्धि कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में हासिल की। शाकिब अल हसन ने मैच में अपने दम पर एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई है। मैच में शाकिब अल हसन ने 2 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वह क्रिकेट के इस फॉमेंट में 500 विकेट लेने वाले कुल पांचवें गेंदबाज बने हैं।
उनसे पहले टी20 क्रिकेट में राशिद खान (660 विकेट), ड्वेन ब्रावो (631 विकेट), सुनील नरेन (590 विकेट), इमरान ताहिर (554 विकेट) ये उपलिब्धि अपने नाम दर्ज करवा चुके हें। शाकिब टी20 में पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज भी हैं। वह अभी तक टी20 क्रिकेट के 457 मैचों में कुल 502 विकेट हासिल चुके हैं। वहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में 7574 रन भी बनाए है। इस दौरान उन्होंने 33 अर्धशतक लगाए हैं।
कॉर्निवॉल ने 52 रन बनाए
मैच में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन का स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की ओर से रखीम कॉर्निवॉल ने 52 रन बनाए। वहीं शाकिब ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए का योगदान दिया। इससे एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।
PC: espncricinfo