- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हमास के साथ जारी जंग के बीच ही इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर जोरदार हमला किया है। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर एक नए किस्म की मिसाइल दागे जाने के बाद इजरायल ने रविवार को ये बड़ा कदम उठाया है। इन हमलों में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 86 से अधिक लोग लोग घायल हुए हैं। इजरायली सेना ने भी हमले की पुष्टि कर दी है। सेना बताया कि उसने एक सैन्य स्थल पर हमला किया, जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है, साथ ही दो बिजली संयंत्रों और एक ईंधन भंडारण स्थल पर भी हमले किए हैं।
इजरायली रक्षा बलों ने इस संबंध में कहा कि यह हमला इजरायल और उसके नागरिकों पर हूती आतंकवादी शासन द्वारा बार-बार किए जा रहे हमलों के जवाब में किया गया है। इजरायली वायुसेना के मुताबिक, इन हमलों में 10 से अधिक लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया था। सबसे दूर का लक्ष्य इजरायल से लगभग दो हजार किमी (1,240 मील) की दूरी पर था।
सना में इजरायली हमलों में बड़े पैमाने पर हुई तबाही
हूतियों द्वारा संचालित एक टीवी ने जानकारी दी कि इजरायली हमलों में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है और जानमाल का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि ईरान समर्थित विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर क्लस्टर बम दागे जाने के कुछ ही दिन बाद इजरायल की ओर से कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है इजरायली सेना की ओर से सना के बिजलीघर और गैस स्टेशन समेत कई इलाकों पर हमला किया गया था। यहां राष्ट्रपति भवन के पास समेत कई इलाकों में धमाकों की तेज आवाजें लोगों द्वारा सुनी कई।
आपको बता दें कि इजरायल का हमास के खिलाफ भी जंग जारी है। इजरायल ने गाजा पट्टी पर कब्जा करने की ठान रखी है। इजरायली सेना की ओर से इस संबंध में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। अभी तक इजरालय के हमलाें में गाजा में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा चुक हैं।
PC: jagran