- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के लोगों को इन दिनों लगातार हो रही तेज बारिश का कहर झेलना पड़ रहा है। इसके कारण आमजन, किसान और प्रशासन सभी परेशान हैं। मूसलधार बरसात के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
सोमवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के सीकर, झुंझुनूं, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, चित्तौडग़ढ़, दौसा सहित कुछ जिलों में बारिश हुई। उदयपुर में बारिश के कारण एक मकान ढहने से एक एक व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश के अलर्ट को देखते हुए कोटा विश्वविद्यालय ने आज होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। वहीं आज भी भारी बारिश के अलर्ट के चलते प्रदेश में आठ जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। लोगों को आज भी भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय होने के कारण प्रदेश में कल तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। वहीं आगामी 2 से 3 दिनों तक कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तेज बरसात हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से आज जालोर, सिरोही और उदयपुर जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बाड़मेर, पाली, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चूरू, झुंझुनूं और अलवर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से जलभराव वाले इलाकों में न जाने की अपील की गई है। सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.0 डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें