Government scheme: इन्हें सरकार देती है पांच लाख रुपए तक का पुररस्कार, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Hanuman | Tuesday, 26 Aug 2025 08:03:37 AM
Government scheme: The government gives them a reward of up to five lakh rupees, you can apply till this date

जयपुर। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर की ओर से कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वहीं कई पुस्कार भी दिए जाते हैं। इसी के तहत दुग्ध उत्पादन क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से प्रति वर्ष डेयरी किसानों, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान करने वाले तकनीशियन और दुग्ध उत्पादक कंपनियों को गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान करती है। इसके लिए 15 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। 

राजस्थान के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने अब इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए तीनों श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए क्रमश: 5 लाख, 3 लाख एवं 2 लाख रुपए की राशि पारितोषिक स्वरूप प्रदान की जाएगी। विजेताओं को यह पुरस्कार 26 नवम्बर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि गाय/भैंसों की प्रमाणित स्वदेशी नस्लों की डेयरी करने वाले किसानों, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान करने वाले तकनीशियन और सहकारी व दुग्ध उत्पादक कंपनियों को पशुपालन, मत्स्य और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत प्रति वर्ष गोपाल रत्न पुरस्कार दिया जाता है। मंत्रालय द्वारा इस वर्ष भी गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए 15 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यहां पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
सभी इच्छुक किसान, कृत्रिम गर्भाधान करने वाले तकनीशियन और सहकारी तथा दुग्ध उत्पादक कम्पनियां इस पुरस्कार के लिए पशुपालन, मत्स्य और डेयरी विभाग, भारत सरकार की वेबसाइट https://awards.gov.in  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.