जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। यह संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के तीसरे चरण के आठवें दिन यानी सोमवार को भी प्रदेश में 174 नए रोगी मिले हैं। इससे राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3988 तक पहुंच गई है।

राजस्थान में मिले बड़ी संख्या में कोरोना मरीज, अब इतनी हो चुकी है कुल संख्या
राजस्थान में सोमवार को रिकॉर्ड 20 जिलों में नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे पहले एक दिन में इतने जिलों में कोरोना रोगी नहीं मिले थे। प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के कारण पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई।
सोमवार को एक बार फिर से उदयपुर से सबसे ज्यादा 49 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि राजधानी जयपुर से भी 28 नए संक्रमित रोगी मिले हैं। उदयपुर ओर जयपुर के अलावा सोमवार को जोधपुर से 13, अजमेर से 12 और अलवर से 11 नए मरीज मिले हैं।

लॉकडाउन के तीसरे चरण के सातवें दिन राजस्थान में मिले इतने नए कोरोना मरीज
वहीं कोटा-नागौर से 9-9, सिरोही से 7, जालौर से 6, चित्तौडग़ढ़ और पाली से 5-5, राजसंमद से 4, बाड़मेर-भरतपुर से 3-3, करौली, जैसलमेर, टोंक और दौसा से 2-2 और चूरू- डूंगरपुर से एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।