Ghaziabad: फिल्म दिखाने छात्रा को मॉल ले गया दोस्त, शौचालय में किया गंदा काम, फिर...

Hanuman | Friday, 26 Sep 2025 12:06:12 PM
Ghaziabad: Friend took student to mall to show her a movie, did dirty work in toilet, then...

इंटरनेट डेस्क। गाजियाबाद के नगर कोतवाली क्षेत्र में दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां पर बीएससी की छात्रा से दोस्त द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपी छात्रा को फिल्म दिखाने मॉल में ले गया। यहां पर उसने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर शौचालय में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। 

खबरों के अनुसार, इस संबंध में पुलिस ने बताया कि विजयनगर थानाक्षेत्र में निवासी पीड़िता उत्तराखंड के एक विश्वविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्षीय की छात्रा है। वह जून 2025 में विजयनगर थानाक्षेत्र निवासी अपने ताऊ के घर आई थी। छात्रा राकेश मार्ग निवासी आयुष  के साथ आठ जून 2025 को नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मॉल में फिल्म देखने गई थी। मॉल के सिनेमाघर में जाने से पहले आयुष ने छात्रा को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। इसे पीकर छात्रा बेसुध हो गई। उल्टी आने का अहसास होने वह  मॉल के शौचालय में चली गई। यहां पर दोस्त आयुष आ धमका। इसके बाद आरोपी ने छात्रा का  मुंह बंद करके उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

छात्रा को ब्लैकमेल कर रुपए मांगने लगा आरोपी
छात्रा ने इसका विरोध भी किया, लेकिन बेसुध होने के कारण वह कुछ नहीं कर सकी। आयुष ने ये बात किसी को बताने पर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आयुष छात्रा को ब्लैकमेल करते हुए रुपए की मांग करने लगा। इसके बाद छात्रा गुमसुम रहने लगी। इसे बाद मां को छात्रा ने पूरी बात बताई। फिर मामला दर्ज करवाया गया।

PC: shutterstock
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.