- SHARE
-
खेल डेस्क। केएल राहुल (नाबाद 176) और साई सुदर्शन (100) की शतकीय पारियों के दम पर भारतीय ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए को दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में पांच विकेट से शिकस्त दी। इस जीत से भारतीय ए टीम ने 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। भारत को ये मैच जीतने के लिए 412 रनों के टारगेट मिला था, जिसे उसने पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है।
भारतीय-ए टीम की जीत में केएल राहुल और साई सुदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ऑस्ट्रेलिया-ए टीम की दूसरी पारी में केवल 185 रन ही बना सकी। इससे भारत को चौथी पारी में कुल 412 रनों का टारगेट मिला। तीसरे दिन के खेल में रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटे राहुल ने चौथे दिन अपना शतक पूरा किया। उन्होंने नाबाद रहने के साथ 176 रनों की मैच पारी खेल सभी का दिल जीता।
कप्तान ध्रुव जुरेल ने 56 रन बनाए। मैच में भारतीय टीम पहली पारी में केवल 194 रन ही बना सकी थी। ऑस्ट्रेलिया-ए टीम ने अपनी पहली पारी में 420 रन बनाक बड़ी बढ़त हासिल की। भारतीय टीम की ओर से स्पिनर मानव सुथार ने सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें