- SHARE
-
खेल डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। सीरीज के शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज शमार जोसेफ चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शमार जोसेफ के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान भी कर दिया है। शमार जोसेफ के स्थान पर वेस्टइंडीज के स्क्वॉड में जोहान लेने को जगह दी गई है। भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऑलराउंडर जोहान लेने का इस प्रकार रहा है प्रथम श्रेणी कॅरियर
शमार जोसेफ का दो मैचों की इस सीरीज से बाहर होना वेस्टइंडीज के लिए एक बड़े झटके के समान है। जोसेफ ने हाल ही में अभी तक खेले 11 मैचों 51 विकेट चटकाए हैं। जोसेफ की जगह टीम में शामिल किए गए बारबाडोस के 22 साल के जोहान लेने एक ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अब तक 19 फर्स्ट क्लास मैचों की 32 पारियों में दो अर्धशतकों के साथ 495 रन बनाए हैं। वहीं 22.28 की औसत से 66 विकेट लिए हैं। ऑलराउंडर जोहान लेने अपने प्रथम श्रेणी कॅरियर में चार बार एक पारी में पांच विकेट लेने में सफल रहे हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स।
PC: britannica
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें