- SHARE
-
जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में हुए अग्निकांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने आज अस्पताल पहुंचकर अग्निकांड की जानकारी ली। अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि एसएमएस अस्पताल पहुंचकर ट्रॉमा सेंटर आईसीयू में हुए अग्निकांड की जानकारी ली। इस हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई।
यह बेहद अफसोसजनक है कि इन परिजनों में राज्य सरकार द्वारा इनके साथ किए गए व्यवहार के प्रति रोष है क्योंकि सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। परिजनों ने बताया कि उनसे अभी तक सरकार के किसी प्रतिनिधि ने बात नहीं की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संवेदनशीलता दिखाते हुए अविलंब परिजनों से बात करते हुए इन्हें संतुष्ट करना चाहिए एवं पीड़ितों को न्याय के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन करना चाहिए।
राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इस हादसे का होना बेहद चिंताजनक: पायलट
वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक्स के माध्यम से कहा कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रविवार देर रात लगी आग की घटना बेहद गंभीर है। इस हादसे में कई मरीजों की जान चली गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इस हादसे का होना बेहद चिंताजनक है और इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए। जिन मरीजों की जान गई है, उनके परिजनों को इस घटना में उचित सहायता और न्याय मिलना चाहिए। इस घटना ने सुरक्षा मानकों और व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें