- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अन्तिम मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेल गए पहले मैच में शतक लगाने वाले ऑलरांडर रवीन्द्र जडेजा के पास दूसरे मैच में भी बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा।
अगर वह इस मैच में मात्र 10 रन और बना लेते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। भारत की ओर से अभी तक ये दुर्लभ उपलब्धि सिर्फ कपिल देव ही हासिल कर सके हैं। वहीं इयान बॉथम और डेनियल विटोरी ने भी ऐसा कारनाम किया है।
रवींद्र जडेजा अब तक 86 टेस्ट मैचों की 129 पारियों में 38.73 की औसत से 3990 रन अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं। उन्होंने अपने टेस्ट कॅरियर में 6 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 334 विकेट भी झटके हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें