SMS Hospital fire: पीएम मोदी ने प्रकट किया दुख, प्रियंका गांधी ने की ये अपील 

Hanuman | Monday, 06 Oct 2025 01:21:25 PM
SMS Hospital fire: PM Modi expresses grief, Priyanka Gandhi makes this appeal

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में हुए अग्निकांड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपना दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जयपुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने से हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। प्रियंका गांधी ने एक्स के माध्यम से कहा कि जयपुर में सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की वजह से कई मरीजों की दर्दनाक मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। राज्य सरकार से अपील करती हूं कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और इस घटना की त्वरित जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।

PC: indiatomorrow
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.