- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से लूट का एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। अब यहां पर लुटेरी दुल्हन के लाखों रुपए कीमत के गहने-कैश लूट कर भागने का मामला प्रकाश में आया है।
खबरों के अनुसार, लुटेरी दुल्कन विवाह के पांच माह बाद ही गहरी नींद में पति को घर में सोता छोड़कर फरार हो गई। इस संबंध में जवाहर नगर थाने में पीड़ित दूल्हे ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जवाहर नगर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि फरवरी-2025 में उसका विवाह जयपुर निवासी युवती से हुआ। पत्नी ने ससुराल आते ही झगड़ा करना शुरू कर दिया। यहां तक उसने झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी। पुलिस ने बताया कि दुल्हन अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने, 70 हजार कैश और कीमती सामान लेकर फरार हो गई।
PC: livehindustan