Donald Trump ने अब परमाणु हथियारों को लेकर दे दिया है ये आदेश

Hanuman | Thursday, 30 Oct 2025 12:37:13 PM
Donald Trump has now given this order regarding nuclear weapons

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उन्होंने परमाणु हथियारों को लेकर एक चौंकाने वाला कदम उठाया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने अब अपने रक्षा मंत्रालय, पेंटागन को परमाणु हथियारों की तुरंत टेस्टिंग शुरू करने का आदेश दिया है। ट्रंप ने ये भी बोल दिया कि परमाणु हथियारों की ये टेस्टिंग चीन और रूस के बराबर स्तर पर होनी चाहिए।

दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’के माध्यम से बड़ी बात कही है। ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, दूसरे देशों की टेस्टिंग को देखते हुए मैंने डिपार्टमेंट ऑफ वॉर को आदेश दिया है कि हमारे परमाणु हथियारों की टेस्टिंग बराबरी के आधार पर जल्द से जल्द शुरू की जाए।

 आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिका की ओर से अन्तिम बार 23 सितंबर 1992 को नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था। रूस की ओर से हाल ही में अपने परमाणु हथियारों की टेस्टिंग की गई थी। अब ट्रंप ने इस संबंध में आदेश देकर नया हड़कंप मचा दिया है।

PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.