Jaipur: अब मानसरोवर में निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Hanuman | Thursday, 22 May 2025 06:28:45 PM
Jaipur: Now a private hospital in Mansarovar received a bomb threat

इंटरनेट डेस्क। भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत की कई कार्रवाई के बाद से राजस्थान में लगातार बम की धमकियां मिल रही हैं। बुधवार को जोधपुर में कलेकट्रेट और मंगलवार को 4 जिलों में कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अब आज राजधानी जयपुर में एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 

खबरों के अनुसार, अब जयपुर के मानसरोवर में एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब फोन के माध्यम से धमकी मिली है। ये धमकी भरा फोन कॉल अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर आया है। इस बात की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी जा चुकी है।

इससे एक बार फिर से प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। सूचना के बाद से यहां पर जांच एजेंसी गहन जांच कर रही है।  हालांकि अभी तक जांच एजेंसियों को बम जैसी कोई भी वस्तु मिलने की बात सामने नहीं आई है। आपको बात दें कि इससे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी पांच बार बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।  

PC: thefollowup

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.