Balochistan suicide attack: भारत के बाद तालिबान सरकार ने भी पाकिस्तान को दे दिया है करारा जवाब, बोल दी ये बात

Hanuman | Thursday, 22 May 2025 06:13:27 PM
Balochistan suicide attack: After India, the Taliban government has also given a befitting reply to Pakistan, said this

इंटरनेट डेस्क। बलूचिस्तान के खुजदार जिले में एक स्कूल बस पर आत्मघाती हमला हुआ है। इसमें तीन बच्चों समेत छह लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से भारत और अफगानिस्तान पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए है। इस पर अब दोनों देशों की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। भारत के बाद अब अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी इस संबंध में बड़ा बयान दिया है। तालिबान ने अब इस हमले को लेकर पाक को बाल दिया कि बिना सबूत अफगानिस्तान को दोष नहीं देना चाहिए।

अफगानिस्तान सरकार के डिप्टी प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बोल दिया कि हम पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा इस तरह के कृत्यों को अफगानिस्तान से जोडऩे के प्रयासों के दावों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं।

 हमदुल्ला फितरत ने बोल दिया कि पाक अधिकारियों को विश्वसनीय सबूतों के अभाव में अफगानिस्तान को दोष देने से बचना चाहिए। जीरो प्वाइंट क्षेत्र के पास हुए विस्फोट में 38 लोग भी घायल हुए हैं। पाक फौज ने आरोप लगाया था कि भारत से जुड़े समूहों ने इस हमले को अंजाम दिया। इसे भारत सरकार ने बेबुनियाद बताकर खारिज कर दिया था। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भी भारत-पाक के रिश्तों में तनाव बना हुआ है।

PC: kabulnow

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.