- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर जिले में जनमसभा को संबोधित किया । इससे पहले यहां पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
अर्जुनराम मेघवाल ने पलानी में खुलासा किया कि पीएम मोदी किस प्रकार से काम करते हैं। अर्जुन मेघवाल ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के सूत्र पर काम करते हैं। इसी मंत्री से राजस्थान में विकास और डेवलेपमेंट के कई काम हुए।
केन्द्री कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र दिया था। आज ये मंत्र सफल हो रहा है, देश के हर नागरिक को आप पर पूरा विश्वास है।
आपको बता दे कि पीएम मोदी ने आज देशनोक में 26000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने आज बीकानेर में 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन कर देशवासियों को बड़ी सौगात दी। इनमें राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं।
PC: telegraphindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें