Jaipur: एसएमएस अग्निकांड को लेकर अधीक्षक ने दिया चौंकाने वाला बयान

Hanuman | Monday, 06 Oct 2025 03:44:35 PM
Jaipur: Superintendent gives shocking statement regarding SMS fire incident

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में रविवार रात हुए अग्निकांड को लेकर सीएम भजनलाल ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बोल दिया कि इस पूरी घटना की हर पहलू से जांच कराएगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी दोबारा न हो।

दूसरी ओर इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार भाटी चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका मानना है कि किसी भी मरीज की आग की वजह से मौत नहीं हुई है। खबरों के अनुसार, हॉस्पिटल अधीक्षक ने कहा कि आग के चलते कोई अलग से घायल नहीं हुआ, धुएं की वजह से मरीजों को शिफ्ट किया गया, तब उनकी स्थिति गंभीर थी, आग की वजह से मौत नहीं हुई।

भाटी ने कहा कि क्रिटिकल मरीजों को शिफ्ट किया गया और कुछ जो गैस निकली, उसकी वजह से मौत हुई। आपको बात दें कि एमएमएस अस्पताल में हादसे में आठ लोगों की मौत होने की खबर आई है। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी अपना दुख प्रकट किया है।

PC: ndtv raj 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.