- SHARE
-
साझा की स्टाइल, ग्रूमिंग एवं डिजिटल स्किल्स पर जानकारी
जयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) जयपुर लेडीज विंग की ओर से सक्षम स्किल डवलपमेंट पहल के तहत शुक्रवार को ‘मेकअप मैजिक’ , ‘दी स्टाइल अफेयर’ व ‘फैशन फिएस्टा’ जैसे प्रभावशाली सत्रों का आयोजन जेएलएन मार्ग स्थित पावो बाय संथा बाग में किया गया। इस अवसर पर मेकअप मैजिक सत्र में प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट मेघा पंचाल ने डे-टू-इवनिंग मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन, ड्यूई लुक एवं ग्लैमरस नाइट लुक से जुड़े व्यावहारिक टिप्स साझा किए,वहीं दी स्टाइल अफेयर सत्र में इन्फ्लुएंसर एवं डिजिटल क्रिएटर दिया।
अजमेरा ने सोशल मीडिया के लिए प्रभावी रील्स बनाने, फैशन स्टाइलिंग के बेसिक्स तथा सीजनल डूज-डोंट्स पर उपयोगी जानकारी दी। इसके अलावा फैशन फिएस्टा सत्र में कोलकाता की प्रसिद्ध फैशन इन्फ्लुएंसर स्नेहा आडवाणी ने एक ही आउटफिट से विभिन्न स्टाइलिश लुक तैयार करने, एक्सेसरीज एवं लेयरिंग की अहमियत, बजट-फ्रेंडली स्टाइलिंग तथा ब्लॉगिंग की दुनिया से जुड़े महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मविश्वास, पर्सनल ग्रूमिंग, फैशन सेंस एवं डिजिटल प्रेजेंस के माध्यम से सशक्त बनाना था।
इनकी भी रही मौजूदगी
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि जीतो जयपुर लेडीज विंग की चेयरपर्सन मेघना जैन एवं इवेंट कन्वीनर समृद्धि बक्शी ने सभी सेशन्स में सक्रिय रूप से सहभागिता करते हुए प्रतिभागियों के साथ संवाद किया और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत इंटरएक्टिव, प्रेरणादायक एवं प्रभावी बन सका। इस अवसर पर जीतो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन सलोनी जैन सहित रेविका बगड़ा, करिश्मा लोढ़ा, सुरभि बैद, सौम्या जैन, अनामिका कटारिया, पलक जैन, प्राची डागा, ऋद्धि तिजारिया, सारिका कुमठ एवं डेजल बाफना भी मौजूद रही।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें