- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को कड़ाके की ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में शेखावटी क्षेत्र में सर्दी का ज्यादा ही प्रभाव है। सीकर के फतेहपुर में -2.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के आठ जिलों में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है।
जयपुर में पांचवीं कक्षा की छुट्टी 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। वहीं सीकर में 5वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। वहीं छठी से 12वीं क्लास तक के बच्चों का स्कूल समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया है। भरतपुर में 5वीं क्लास तक के बच्चों की 13 जनवरी तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
जालोर में प्री-प्राइमरी से 5वीं तक के बच्चों का अवकाश
डीग में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का आज अवकाश घोषित किया गया है। हनुमानगढ़ में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों का आज अवकाश घोषित किया गया है। वहीं जालोर में प्री-प्राइमरी से 5वीं तक के बच्चों का अवकाश 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
जैसलमेर में भी 1 से 8वीं तक के बच्चों का अवकाश 14 जनवरी तक घोषित
नागौर में शीतलहर के कारण 5वीं तक के बच्चों का आज और कल अवकाश रहेगा। जैसलमेर में भी 1 से 8वीं तक के बच्चों का अवकाश 14 जनवरी तक घोषित किया गया है। आपको बता दें कि राजस्थान में शीतकालीन अवकाश के बाद से ही कई जिलों की स्कूलों में बच्चों की छुटि्टयां जारी हैं।
PC: rajasthan.ndtv