नोएडा (उप्र) : शादी का झांसा देकर एक युवती से बलात्कार करने के आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2०21 में युवती ने मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस आयुक्त आलोक सिह के प्रवक्ता ने बताया कि 10 अक्टूबर, 2021 को एक युवती ने थाना फ़ेस-3 में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी कंपनी में ही काम करने वाले संदीप नामक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उससे कई दिनों तक बलात्कार किया। प्रवक्ता ने बताया कि जब पीड़िता ने उसे शादी करने के लिए कहा तो उसने गाली-गलौज कर काफी दिनों तक उसे घर में बंधक बनाकर रखा। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जिला कन्नौज निवासी आरोपी को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया और शनिवार को उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के समय से ही फरार था।