तीसरे नेशनल जेईसीआरसी उत्तम देवी मोहनलाल खाटूवाला मूट कोर्ट कम्पटीशन-2022 का हुआ आयोजन

Samachar Jagat | Sunday, 14 Aug 2022 12:42:28 PM
Organized the 3rd National JECRC Uttam Devi Mohanlal Khatuwala Moot Court Competition-2022

तीसरे  नेशनल जेईसीआरसी उत्तम देवी मोहनलाल खाटूवाला मूट कोर्ट कम्पटीशन-2022 का हुआ आयोजन 

 

देश के विभिन्न राज्यों से 35 से ज़्यादा विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा 

 

13 अगस्त से 16 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम 

जेईसीआरसी विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रतियोगिता " तीसरे  नेशनल जेईसीआरसी उत्तम देवी मोहनलाल खाटूवाला मूट कोर्ट कम्पटीशन-2022" का शुभारंभ हो चुका है, जिसका उद्घाटन न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान, पूर्व मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड एवं तेलंगाना उच्च न्यायालय ने किया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 35+ विश्वविद्यालयों/विधि महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। यह कार्यक्रम 13 अगस्त से 16 अगस्त तक जारी रहेगा जिसमें सभी टीमों को मूट कोर्ट प्रतियोगिता के ज़रिए विधि संबंधी कला-कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

उदघाटन सत्र में JECRC के प्रेसिडेंट विक्टर गंभीर, वाइस प्रेसिडेंट अर्पित अग्रवाल व अमित अग्रवाल, डायरेक्टर धीमन्त अग्रवाल, डीन(लॉ स्कूल) प्रो. महेश कूलवाल सहित अन्य विभागों के डीन व हेड उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता को जज करने के लिए देश के 100+ अनुभवी अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है। उद्घाटन-कार्यक्रम में पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर.एस. चौहान ने कहा कि वर्तमान में लॉ फर्म उन्हीं बच्चों को

अवसर प्रदान कर रहे हैं जो मूट कोर्ट जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

लॉ स्कूल के डीन प्रो.महेश कूलवाल ने मूट कोर्ट की प्रासंगिकता व बारीकियों से परिचित कराया। वहीं लॉ स्कूल की हेड डॉ. नमिता जैन ने मुख्य अतिथि व समस्त अतिथिगण का आभार ज्ञापन किया तथा इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रतियोगिता की संयोजिका महिमा कौशिक व सह-संयोजिका हीना मीणा रहीं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.