Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब आमजन के लिए उठाया ये बड़ा कदम, मिलेगी राहत

Hanuman | Monday, 25 Aug 2025 08:03:25 AM
Rajasthan: Bhajanlal government has now taken this big step for the common people, they will get relief

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब सरकार की ओर से पुष्कर के लोगों के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के निर्देश पर एडीए द्वारा कुल 742.33 लाख रूपए की लागत से सड़कों, पुलियाओं व पुस्तकालय निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गई है। ये कार्य वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया में हैं और शीघ्र ही धरातल पर शुरू किए जाएंगे।

सरकार के इस कदम से घीरनिया चौराहा, पालरा से भोनाडा वाया झूतरी की ढाणी तक सीसी सड़क निर्माण की लागत  6.09 करोड़ रूपए से 7 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाई जाएगी। इस मार्ग पर भोनाडा नाले व झूतरी की ढाणी में दो पुलियाओं का भी निर्माण किया जाएगा। यह सड़क न केवल आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि 20 से अधिक गांवों व ढाणियों, औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों, मजदूरों व छात्रों को भी सुविधा प्रदान करेगी।

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नालापाड़ी पालरा में पुस्तकालय निर्माण किया जाएगा
वहीं 57.73 लाख रूपए की लागत से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नालापाड़ी पालरा (अजमेर) में पुस्तकालय निर्माण किया जाएगा। डोड़ा बावड़ी, पालरा में 40.30 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण करवाया जाएगा। नई बस्ती (मुख्य मदारपुरा रोड से शंकर सिंह जी के घर तक) में 35.30 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे स्थानीय नागरिकों को दैनिक जीवन में राहत मिलेगी और शहरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

PC: jansatta, etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.