- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए प्रदेश की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार पर कई मुददें को लेकर जमकन निशाना साधा है। सीएम भजनलाल ने कोयला, बजरी और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना को लेकर पूर्ववर्ती अशोक गहलेात सरकार का आड़े हाथ लिया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा गत सरकार के कुप्रबंधन के कारण सितम्बर 2023 से कोयले की सप्लाई बन्द हो गई थी। हमने इस समस्या का समाधान करते हुए जनवरी 2024 से 40 हजार मेट्रिक टन कोयला प्रतिदिन प्राप्त करना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि गत सरकार के गलत निर्णयों के कारण पारसा कोल ब्लॉक से भी कोयला उपलब्ध नहीं हो पाया।
सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना के नाम पर विद्यार्थियों के साथ धोखा किया गया। इन विद्यालयों में न तो अंग्रेजी माध्यम शिक्षक पदस्थापित किए गए, ना ही विद्यालयों में मूलभूत संरचना का निर्माण किया गया। हमारी सरकार बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाते हुए हिन्दी तथा साथ ही अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध करवाएगी। साथ ही, नई शिक्षा नीति के अनुसार आवश्यक सुधार कर उनको प्रभावी रूप से लागू करेगी।
गत सरकार के गलत निर्णयों के कारण खनिज बजरी के नए पट्टे समय पर जारी नहीं हो सके
सीएम ने इस दौरान ये भी कहा कि गत सरकार के गलत निर्णयों के कारण खनिज बजरी के नए पट्टे समय पर जारी नहीं हो सके और बजरी के अवैध खनन को बढ़ावा मिला। हमारी सरकार द्वारा इस समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए नई एमसैण्ड नीति लाकर नदियों की बजरी पर निर्भरता में कमी लाई गई। हमने बजरी के अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम हेतु कार्यवाही की।
PC: dipr.rajasthan