Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब उठा लिया ये बड़ा कदम, इन्हें मिलेगा फायदा

Hanuman | Saturday, 25 Oct 2025 02:44:30 PM
Rajasthan: CM Bhajanlal has now taken this big step

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल ने अब प्रदेश की अकलेरा एवं श्रीगंगानगर मंडी में विकास कार्य के लिए 2 करोड़ 28 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं।

कृषि क्षेत्र में सुविधाओं एवं सेवाओं का विस्तार कर किसान कल्याण के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में सीएम भजनलाल ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल ने झालावाड़ जिले की कृषि उपज मंडी अकलेरा में ई-नाम हॉल का कार्यालय भवन सहित नवीन निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 78 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।

वहीं, कृषि उपज मंडी श्रीगंगानगर के फल-सब्जी व वन उपज मंडी यार्ड में विद्युत कार्यों के लिए भी लगभग 50 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से राजस्थान कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 के तहत टोंक जिले में कृषि उपज मंडी टोडारायसिंह के प्रथम बोर्ड के गठन का अनुमोदन भी किया गया है। जिससे इस मंडी का प्रशासनिक संचालन सुनिश्चित हो सकेगा।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.