- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अरब सागर की खाड़ी में एक अवदाब और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने के कारण राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने वाला है। इस प्रकार का अलर्ट भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र की ओर से जारी किया गया है।
इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी भारत में 26-27 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से 28 अक्टूबर के दौरान दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है।
इसका सर्वाधिक प्रभाव प्रदेश में 27 और 28 अक्टूबर को देखने को मिलेगा। इन दो दिनों में प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने, बादल गरजने और हल्की बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। हालांकि आईएमडी की ओर से प्रदेश के बाकी बचे ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम आगामी दिनों में शुष्क रहने व तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।
प्रदेश के सीकर जिले में अभी से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर न्यूनतम तापमान शुक्रकवार को 12.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है।
हल्की बारिश से किसानों को होगा फायदा
हालांकि आगामी दिनों में हल्की बारिश होना किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी। इससे रबी की फसलों (जैसे गेहूं, जौ, सरसों) की बुवाई के लिए जमीन में जरूरी नमी मिलेगी। ऐसा होने से किसानों को बुवाई के लिए अलग से सिंचाई की आवश्यकता कम होगी या बिल्कुल नहीं होगी। इससे किसानों का समय और पैसा दोनों बचेंगे।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें