Rajasthan: अपनी मांगों को लेकर आंदोलित किसानों को लेकर हनुमान बेनीवाल ने अब बोल दी है ये बड़ी बात

Hanuman | Saturday, 25 Oct 2025 08:31:34 AM
Rajasthan: Hanuman Beniwal has now made a significant statement regarding the farmers protesting for their demands

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजसमंद व चितौड़गढ़ जिले के गांवों के अपने मांगों को लेकर  आंदोलित किसानों को लेकर  प्रदेश की भजनलाल सरकार से अपील की है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि राजसमंद व चितौड़गढ़ जिले की सीमा पर बने मातृकुंडिया डेम के अत्यधिक भराव के कारण गिलुंड, कोलपुरा, टिला खेड़ा, जवासिया, गुरजनिया, धुल खेड़ा सहित कई गांवों के खेत डूबे हुए है जिसके कारण अन्न की उपज तो दूर पशुओं के लिए चारे का भी प्रबंध नहीं हो पा रहा है। इस कारण इससे प्रभावित राजसमंद व चितौड़गढ़ जिले के गांवों के किसान आक्रोशित है तथा किसान लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित है।

किसानों को मुआवजा देने सहित अन्य मांगों का सकारात्मक समाधान निकलवाने को कहा
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि मैंने चितौड़गढ़ व राजसमंद जिला  कलक्टर से दूरभाष पर वार्ता करके इस मामले में त्वरित प्रभाव से आंदोलित किसानों के साथ दोनों जिले के संयुक्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके किसानों के नुकसान का सर्वे करवाने,उन्हें मुआवजा देने सहित अन्य मांगों का सकारात्मक समाधान निकलवाने को कहा है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि  मेरी राजस्थान सरकार से भी अपील है कि इस मामले के त्वरित प्रभाव से संज्ञान लिया जाए। इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय करने हेतु बनाए गए पंजीकरण पोर्टल को लेकर बड़ी बात कही  थी।

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.