- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 54 रन की जरूरत है।
कुमार संगकारा ने अपने वनडे कॅरियर में 14234 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली के वनडे में अब तक 14181 रन बना चुके हैं। आज के मैच में केवल 54 रन बनाते ही विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली अभी तक इस सीरीज में रनों का अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं।
पहले दो मैचों में खाता भी नहीं खोल सके हैं विराट कोहली
तीनों मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में विराट कोहली शून्य पर ही आउट हो गए थे। आज वह बड़ी पारी खेल आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे। विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेटर से संन्यास ले चुके हैं। अब उनके वनडे क्रिकेट से भी संन्यास को लेकर अटकलें लग रही हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों की सूची
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 18426 रन
कुमार संगकारा (श्रीलंका)– 14234 रन
विराट कोहली (भारत)– 14181 रन
रिकी पोंटिंग (ऑस्टे्रलिया)– 13704 रन
सनथ जयसूर्या ( श्रीलंका)– 13430 रन
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें