Rajasthan: राजेंद्र भांबू की नामांकन जनसभा में सीएम भजनलाल ने बोल दी है ये बड़ी बात

Hanuman | Thursday, 24 Oct 2024 03:54:13 PM
Rajasthan: CM Bhajanlal has said this big thing in Rajendra bhambu's nomination public meeting

इंटरनेट डेस्क। झुंझुनूं विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने नामांकन कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू की नामांकन जनसभा को आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया है।

इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने आज ट्वीट किया कि मजबूत इरादा, संकल्प अटल, हर बूथ पर खिलेगा कमल। आगामी राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 के अंतर्गत झुंझुनूं विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू की नामांकन जनसभा में देवतुल्य जनता को संबोधित किया।

सभा में उमड़ा यह अथाह जनसैलाब और जन जन की ऊर्जा साफ बयां कर रही है कि झुंझुनूं के सभी बूथों पर राष्ट्रवाद का कमल खिलाने एवं विकसित झुंझुनूं, समृद्ध राजस्थान का संकल्प पूर्ण करने हेतु जनता पूर्ण रूप से तैयार है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय कानून मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहें।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.