- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार को समाप्त हुई। मेहमान टीम ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस सीरीज में एक बार फिर से भारत की ओर से विराट कोहली का जलवा देखने को मिला है। उन्होंने एक शतक सहित सीरीज में दो सौ से अधिक रन बनाए हैं।
अब दर्शकों को लगभग छह माह बाद इंटरनेशनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा देखने को मिलेगा। अब भारतीय टीम आगामी वनडे सीरीज जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। जुलाई में टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। वहां पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
टी20 सीरीज एक जुलाई से 11 जुलाई तक खेली जाएगी। इसके बाद 14 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के मैदान पर इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आने की पूरी संभावना है। इस प्रकार रोहित और विराट को इंटरनेशनल क्रिकेट से छह माह का ब्रेक मिल गया है।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें