Rajasthan weather update: मावठ का जारी हुआ है अलर्ट, इस दिन से बदलने वाला है मौसम

Hanuman | Monday, 19 Jan 2026 08:05:06 AM
Rajasthan weather update: A warning has been issued for winter rains,  weather is expected to change from this day onwards

इंटरनेट डेस्क। राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में लोगों को अभी कड़ाके की ठंड से राहत मिली हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहने से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव  का दौर जारी है।   इससे सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है।  मौसम विभाग की ओर से  करीब 1 से 3 डिग्री तक तामपान में इजाफा रिकॉर्ड किया गया है।

प्रदेश में करौली में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। वहीं अलवर में 6.4, फतेहपुर में 6.5 डिग्री, दौसा में 7.4, नागौर और श्री गंगानगर में 7 डिग्री, माउंट आबू में  7.2 और लूणकरणसर में 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है। इस जिलों में अभी भी लोगों को कड़ाके की ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से 22 से 24 जनवरी के बीच प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश यानी मावठ का अलर्ट जारी किया गया है। ये इस साल की पहली मावठ होगी।

प्रदेश में इन दिन से बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्रों में 22 से 23 जनवरी को और जयपुर व भरतपुर संभाग में 23 से 24 जनवरी को बरसात होने का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस दौरान मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है तापमान
 राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 26.5 और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री  रिकॉर्ड हुआ है। यहां पर आगामी दो दिनों में तापमान में खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। राजधानी के न्यूनतम तापमान में करीब 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।

PC:  patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.