Rajasthan: डोटासरा और कस्वां के करीबी ताराचंद सहारण ने थामा आरएलपी का दामन, कांग्रेस को लगा झटका

Hanuman | Saturday, 17 Jan 2026 03:49:24 PM
Rajasthan: Tarachand Saharan, a close associate of Dotasra and Kaswan, joins RLP

जयपुर। प्रदेश के शेखावाटी क्षेत्र में आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और चूरू सांसद राहुल कस्वां के करीबी माने जाने वाले ताराचंद सहारण ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थाम कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।

पीसीसी सदस्य ताराचंद सहारण आज नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस बात की जानकारी आज आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है।

हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि आज नागौर आवास पर सरदारशहर के पूर्व उप -प्रधान,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ताराचंद के साथ सरदारशहर विधानसभा के राजूराम नाई,  लालचंद स्वामी, राजकुमार सैनी, नरेश कुमार गोस्वामी, अरविंद बरोड, जयपाल बाना, लीलाधर बोहरा, देवीलाल डूडी, पप्पू मीणा आदि ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार की सदस्यता ली | इस अवसर पर चूरु जिले से पार्टी के प्रभारी मदनलाल ढाका, बीकानेर जिले से आरएलपी परिवार के  परिवार के सदस्य दानाराम गिटाला, विजयपाल बेनीवाल, राकेश, सांवरमल जाखड़, रामकरण, महावीर बेनीवाल, गजानंद आदि लोग मौजूद रहे।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.