- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया है। कीवी टीम को पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतने में सफलता मिली है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल का शानदार प्रदर्शन रहा है। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
आज हम आपको इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर डेरिल मिचेल रहे, जिन्होंने सीरीज के तीन मेचों की इतनी ही पारियों में 352 रन बनाए। इनका बेस्ट प्रदर्शन 137 रन रहा। वह दो शतक और एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मैचों में 240 रन बनाए। तीसरे मैच में उन्होंने 124 रन की शतकीय पारी खेली। वह लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। ग्लेन फिलिप्स 3 मैचों में 150 रन बनाकर तीसरे, भारत के केएल राहुल 3 मैचों में 142 बनाकर चौथे और कप्तान शुभमन गिल 3 मैचों में 135 रन बनाकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें