Rajasthan: डोटासरा ने किया वॉर मेमोरियल का शिलान्यास, इन्हें भी किया सम्मानित

Hanuman | Monday, 17 Nov 2025 04:47:54 PM
Rajasthan: Dotasra laid the foundation stone of the war memorial, he was also honored

जयपुर।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज लक्ष्मणगढ़ की गौरवशाली धरा पर वॉर मेमोरियल का शिलान्यास किया गया। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि आज लक्ष्मणगढ़ की गौरवशाली धरा पर अमर वीरों की स्मृतियों में निर्मित किए जा रहे वॉर मेमोरियल का शिलान्यास किया गया एवं शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

इस गरिमामय अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का लक्ष्मणगढ़ की पावन भूमि पर अभिनंदन किया गया। हमारे लिए ये गौरव की बात है कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में करीब 32 हजार सैन्य, पूर्व-सैनिक और शहीदों के परिवार रहते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा में त्याग और बलिदान दिया है। यह धरती उन वीरों की है जिनके साहस ने मातृभूमि को सुरक्षित रखा है।

विधायक एवं सांसद कोष से 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाला यह शौर्य स्मारक हमारे शूरवीरों के अदम्य साहस और राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा को जीवंत रखने का पवित्र प्रतीक बनेगा। यह स्मारक लक्ष्मणगढ़ की आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की अमिट प्रेरणा देगा।

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.