Rajasthan: एसआई भर्ती 2021 रद्द करने के फैसले के खिलाफ अपील दायर होने पर बेनीवाल ने सरकार पर साधा निशाना, बोली ये बात

Hanuman | Tuesday, 18 Nov 2025 08:33:31 AM
Rajasthan: Beniwal targeted the government after an appeal was filed against the decision to cancel the SI recruitment 2021, saying this

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती 2021 को उच्च न्यायालय की सिंगल बैंच द्वारा रद्द करने के दिए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर होने पर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि एसआई भर्ती 2021 को राजस्थान उच्च न्यायालय की सिंगल बैंच द्वारा रद्द करने के दिए गए फैसले के खिलाफ राजस्थान की बीजेपी सरकार द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में अपील दायर करना सरकार की कथनी और करनी में अंतर को स्पष्ट करता है। भजनलाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने यह अपील दायर करके यह भी जाहिर कर दिया कि किसी भी भर्ती में भ्रष्टाचार हुआ है तो भाजपा उस भ्रष्टाचार का साथ देने के लिए भी मजबूती से खड़ी है।

बेनीवाल ने कहा कि जिस दिन एसआई भर्ती को रद्द करने का फैसला आया उसके बाद स्वयं मुख्यमंत्री ने इस भर्ती को रद्द करने का श्रेय लिया और सार्वजनिक रूप से यह कहा था कि उनके साथ गठित जांच एजेंसी के परिणामस्वरूप यह संभव हुआ है तथा सरकार अब इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेगी मगर अब खुद सरकार ने हाईकोर्ट में फैसले के खिलाफ अपील कर दी जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

जब पूरे कुएं में ही भांग पड़ी थी तो फिर ऐसी अपील का क्या औचित्य है?
हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि राजस्थान विधानसभा -2023 के चुनाव से पहले स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में पेपर लीक, भर्ती घोटालों का जिक्र करते हुए युवाओं के साथ न्याय करने की बात कही मगर अब मैं उनसे यह पूछना चाहता हूं कि पेपर लीक में हुए भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का खड़े रहना ही न्याय है?  मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी कहना चाहता हूं कि जब पूरे कुएं में ही भांग पड़ी थी तो फिर ऐसी अपील का क्या औचित्य है?

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.