- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से बड़ा ऐलान कर दिया है। अब उन्होंने सऊदी अरब को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। दुनिया के कई देशों को ट्रैरिफ की धमकी दे चुके डोनाल्ड ट्रंप ने अब सऊदी अरब को दुनिया का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान ए-35 बेचने का ऐलान कर दिया है। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की सात वर्षों बाद पहली वॉशिंगटन यात्रा से ठीक एक दिन पहले अमेरिका की ओर से ये बड़ा ऐलान हुआ है।
खबरों के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हां, हम ऐसा करेंगे। हम एफ-35 बेच रहे हैं। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अमेरिका से दो बड़ी मांगें लेकर आ रहे हैं, एक अमेरिका से सऊदी अरब की सैन्य सुरक्षा की लिखित गारंटी और दूसरी, F-35 विमान खरीदने का समझौता।
ट्रंप प्रशासन के अंदर के अधिकारियों को है इस बात की चिंता
हालांकि ट्रंप प्रशासन के अंदर कुछ अधिकारियों को इस बात की भी चिंता है कि ये तकनीक चीन के हाथ लग सकती है। सऊदी अरब और ड्रैगन के रिश्ते पिछले कुछ सालों में बहुत करीबी होने के कारण अधिकारियों को ये चिंता है।
ये है एफ -35 की विशेषता
आपको बता दें कि एफ-35 लाइटनिंग-II को विश्व का सबसे उन्नत पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट माना जाता है। दुश्मन एफ-35 लाइटनिंग-II को आसानी से देख नहीं सकता। इसमें सुपरसॉनिक स्पीड, लंबी दूरी तक हथियार ले जाने की क्षमता और सबसे आधुनिक सेंसर हैं। ये विमान जमीन, समुद्र और हवा, तीनों तरह के लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम है।
PC: aljazeera
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें