Rajasthan: डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार आंखें मूंदकर बैठी...

Hanuman | Monday, 03 Mar 2025 01:04:37 PM
Rajasthan: Dotasra targeted Bhajanlal government, said- the government is sitting with its eyes closed...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीकानेर संभाग में किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।  गोविंद सिंह डोटासरा ने एक खबर को पोस्ट कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। 

डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि बीकानेर संभाग में सिंचाई का पानी नहीं मिलने से किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं, लेकिन प्रदेश की असंवेदनशील भाजपा सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। हैरानी इस बात कि है कि पंजाब सरकार हुसैनीवाला हैड से 670 क्यूसैक पानी पाकिस्तान के लिए छोड़ रही है, लेकिन पड़ोसी राज्य राजस्थान के किसान पानी को तरस रहे हैं।

किसानों को न तो इंदिरा गांधी नहर परियोजना में सिंचाई का पानी मिला है और न ही भाखड़ा एवं गंगनहर में तय शेयर के मुताबित पानी मिल रहा है। अन्नदाता आंदोलित हैं, लेकिन सरकार आंखें मूंदकर बैठी है। राज्य सरकार को किसानों के हित में पंजाब सरकार से बात करके जल संकट की समस्या का समाधान करना चाहिए अन्यथा किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएंगी।

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.