- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब सांगानेर और भरतपुर को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है। उन्होंने इन दोनों क्षेत्रों में जलभराव की खबरों को लेकर आज सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
उन्होंने खबरों को शेयर कर एक्स के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र सांगानेर हो या फिर उनका गृह जिला भरतपुर हर तरफ जलभराव से कॉलोनियां डूबी हुई हैं। सडक़ों पर सीवरेज का पानी जमा है, तो कहीं कॉलोनियां टापू बन चुकी हैं और जनता घरों में कैद है। लेकिन सत्ता मद में चूर मुख्ममंत्री को कोई परवाह नहीं।
जनता डूबे तो डूबे मुख्यमंत्री केवल पीआर और झूठे प्रचार में मशगूल हैं। बारिश ने पूरे राजस्थान में सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त है, और शासन प्रशासन सोया हुआ है। हाल के दिनों में राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। इसके कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
PC: deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें