Uttar Pradesh: दारोगा की पीड़िता पर बिगड़ी नियत, करने लगा अश्लील हरकत, कहा- उसके साथ रात बिताएगी तो...

Hanuman | Friday, 18 Jul 2025 03:14:42 PM
Uttar Pradesh: The police inspector's intentions got spoilt towards the victim, he started doing obscene acts

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से एक बार फिर से शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकार आपके होश ही उड़ जाएंगे। अब यहां के रामपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अब रामपुर से एक दारोगा द्वारा नाबालिग दुष्कर्म पीडि़ता से अश्लील व्यवहार करने का मामला सामने आया है।

खबरों के अनुसार, नाबालिग रेप पीडि़ता पुलिस से शिकायत करने गई थी। यहां पर मौजूद दारोगा की पीडि़ता पर नीयत बिगड़ गई। जांच-पड़ताल के नाम पर दारोगा ने रेप पीडि़ता के मोबाइल नंबर लेकर अश्लील मैसेज और वीडियो कॉल किए। चैट में दरोगा ने पीडि़ता को देर रात मिलने की बात भी बोली। भैसोडी गांव का ये मामला है। 

पीडि़ता की मां ने बताया कि दरोगा उदयवीर सिंह ने बेटी से मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद दारोगा ने वीडियो कॉल कर अश्लील बातें बेटी से की। उसने बेटी को कहा कि वह उसके साथ रात बिताएगी तो मुकदमा लिख देगा। 

PC:  aajtak 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.