- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सांसद राजकुमार रोत ने अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चे की ओर से बांसवाड़ा शहर के कॉलेज मैदान पर आयोजित संभाग स्तरीय महारैली में आरक्षण को लेकर बड़ी बात बोल दी है। इस दौरान राजकुमार रोत ने बोल दिया कि भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के सांसद और विधायक तय करेंगे कि आरक्षण कब और कैसे लेना है।
कॉलेज मैदान पर आयोजित सभा में बाप सांसद राजकुमार रोत ने इस दौरान बोल दिया कि सत्ता में जिन लोगों ने साल 2013 की अधिसूचना जारी कराई, उन्होंने गुमराह किया और वर्ष 2016 में फिर से अधिसूचना जारी करा कर हमको ठगा। इस दौरान अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मंच की ओर से राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम आदिवासी समुदाय की विभिन्न समस्याओं और आरक्षण से संबंधित 31 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार प्रदेश में क्षेत्र के आधार पर आरक्षण उप वर्गीकरण की मांग, अनुसूचित क्षेत्र में स्थानीयता नीति लागू करने, खनिज संपदा पर आदिवासियों का अधिकार और आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्य आदि मांगे उठाई गई है।
PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें