- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक में जिस प्रकार के बयान दिए हैं उससे तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा कि वह एक बार फिर से राजस्थान कांग्रेस में बगावत के मूड में है।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार को टोंक में संवाददाताओं के सामने कहा कि मुझे सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ रही है। प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शूमार रहे सचिन पायलट ने इस दौरान कहा कि सच बोलने से मुझे कोई नहीं रोक सकता, मैं हमेशा सच के साथ हक की लड़ाई लड़ूंगा, चाहे उसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की कीमत चुकानी पड़े।
इससे पहले सचिन पायलट प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। इस बैठक से पहले ही सचिन पायलट टोंक के लिए रवाना हो गए थे। गौरतलब है कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट पिछले साल कांग्रेस से बगावत कर 19 विधायकों के साथ राजस्थान से बाहर चले गए थे। हालांकि कांग्रेस हाईकमान के दखल के यह मामला शांत हो गया था।