Rajasthan: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, सुप्रीम कोर्ट के फैैसले पर जताई खुशी

Samachar Jagat | Wednesday, 21 Feb 2024 01:21:19 PM
Rajasthan: Sachin Pilot's big statement on Chandigarh Mayor election, expressed happiness on Supreme Court's decision

इंटरनेट डेस्क। चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में हुई धांधली ने भाजपा की देशभर में किरकरी करा दी है। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर घोषित कर दिया है। वहीं इस मामले पर कई बड़े नेताओं के बयान भी सामने आ रहे है। इसको लेकर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने कहा कि मुझे हैरानी कि इसमें सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा। सचिन पायलट ने अपने संदेश में लिखा, सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद। चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, वास्तव में, हमें यह देखना चाहिए कि चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं के अधिकार और विश्वसनीयता को कम किया गया है।

पायलट ने कहा यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। मुझे आश्चर्य है कि सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा और रिकॉर्ड सही करना पड़ा। इसे चुनाव आयोग के भविष्य के कामकाज का एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए।

pc- ndtv raj

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.