Petrol-Diesel Price: दिल्ली से लेेकर जयपुर तक आज प्रमुख शहरों में इतनी हैं दोनों ईंधनों की कीमतें 

Hanuman | Wednesday, 30 Jul 2025 09:05:09 AM
Petrol-Diesel Price: From Delhi to Jaipur, these are the prices of both fuels in major cities today

इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया गया है। आज भी लोगों को कीमतों को लेकर कोई राहत नहीं मिली है। राजस्थान में पेट्रोल की औसत कीमत 105.65 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल की औसत कीमत 91.05 रुपए प्रति लीटर ही है। राजधानी जयपुर में आज भी दोनों ही ईंधनों की कीमतें स्थिर हैं।

यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.72 और डीजल की कीमत 90.21 प्रति लीटर है। गुलाबी नगर में लम्बे समय से लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। 

देश के प्रमुख शहरों में इस प्रकार हैं दोनों ईंधनों की कीमतें:
नई दिल्ली-  पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर।
चेन्नई- पेट्रोल ₹100.75 और डीजल ₹92.34 प्रति लीटर ।
मुंबई- पेट्रोल की कीमत ₹104.21 और डीजल की ₹92.15 प्रति लीटर ।
कोलकाता- पेट्रोल ₹103.94 और डीजल ₹90.76 प्रति लीटर ।
लखनऊ- पेट्रोल ₹94.69 और डीजल ₹87.80 प्रति लीटर ।
पुणे- पेट्रोल ₹104.04 और डीजल ₹90.57 प्रति लीटर ।
अहमदाबाद- पेट्रोल ₹94.49 और डीजल ₹90.17 प्रति लीटर ।
बेंगलुरु- पेट्रोल ₹102.92 और डीजल ₹89.02 प्रति लीटर ।
हैदराबाद-पेट्रोल ₹107.46 और डीजल ₹95.70 प्रति लीटर ।

रोजाना अपडेट की जाती हैं कीमतें
देश में लम्बे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। अन्तिम बार मार्च 2024 में दोनों ईंधनों की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदलाव हुआ था। आपको बात दें कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है।

PC:zeebiz 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.