- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में इस बाद स्वाधीनता दिवस समारोह जोधपुर में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर जिले के बरकतुल्ला स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के 79वें राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में सुबह 9 बज कर 5 मिनट पर झंडारोहण करेंगे। इस अवसर पर वे प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा इससे पहले सुबह 8:55 बजे जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पास शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सीएम भजनलाल आज जोधपुर पहुंचेंगे, जहां वे स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर मेहरानगढ़ फोर्ट में एट होम, सम्राट अशोक उद्यान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे।
वहीं सीएम भजनलाल आज बीकानेर में कोडेवाला बॉर्डर आउट पोस्ट (खाजूवाला) पर बीएसएफ के जवानों से संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नाल गांव में तिरंगा यात्रा और बीकानेर शहर में विभाजन विभीषिका से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जोधपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल का शुक्रवार दोपहर तक जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें