- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। राजधानी जयपुर में रात को भारी बारिश हुई। आज सुबह से ही यहां पर रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
खबरों के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम ने अब डिप्रेशन का रूप लेने के कारण मौसम में बदलाव आया है। ये अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल और इससे सटे उत्तर ओडिशा, झारखंड की ओर आगे बढ़ सकता है। इसका प्रभाव राजस्थान सहित अन्य राज्यों पर देखने को मिल सकता है।
इसी के प्रभाव से राजस्थान में आगामी कुछ दिन भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में और इजाफा होने के साथ कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश होने का है अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। बारिश का ये दौर इस महीने जारी रहेगा। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवावार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें