Rajasthan weather update: शीतलहर से कांप उठे प्रदेश के लोग, आज इन हिस्सों में होगी बारिश, जारी हुआ है ये अलर्ट

Hanuman | Thursday, 16 Jan 2025 07:39:43 AM
Rajasthan weather update: People of the state shivered due to cold wave, it will rain in these areas today, this alert has been issued

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर से ठंड का प्रभाव बढ़ा दिया है। मावठ के कारण लोगों को ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट आई है।

कई जिलों में लोग शीतलहर से कांप उठे हैं। न्यूनतम तापमान सांगरिया में 3.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में ये बड़ा बदलाव आया है। इसी कारण आगामी 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है।  मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी जयपुर  बादल छाए रहने की संभावना है। 

आज भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। प्रदेश के कई जिले कोहरे की आगोश में है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान दौसा में 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

अभी लोगों को झेलना पड़ेगा ठंड का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के राजधानी जयपुर सहित अजमेर, प्रतापगढ़, धौलपुर, डूंगरपुर और जोधपुर समेत कुछ ही हिस्सों में तापमान 10 डिग्री के पार रहा। वहीं  अन्य जिलों में तापमान 10 डिग्री से काफी नीचे आ चुका है। प्रदेश के लोगों को अभ्ीा कड़ाके की ठंड कहर झेलना पड़ेगा। इसी कारण लोगों को अभी बेवजह घर से बाहर निकलने से बचना होगा। 

PC: prabhatkhabar 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.