Rajasthan: किस कारण कैलाश चौधरी ने रवीन्द्र सिंह भाटी को बता दिया कांग्रेस की बी टीम?

Hanuman | Tuesday, 23 Apr 2024 03:18:32 PM
Rajasthan: Why did Kailash Choudhary tell Ravindra Singh Bhati as B team of Congress?

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले राजस्थान की हॉट सीट बन चुकी बाड़मेर लोकसभा सीट पर भाजपा उमीदवार कैलाश चौधरी ने यहां से निर्दलीय प्रत्याशी रवीन्द्र सिंह भाटी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने रवीन्द्र सिंह भाटी को कांग्रेस की बी-टीम करार दिया है। 

खबरों के अनुसार, एक सवाल के जवाब में भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने कहा कि पूरा बाड़मेर, जैसलमेर जानता है कि वह (रवीन्द्र सिंह भाटी) कांग्रेस की बी टीम हैं और उसी के अनुसार काम कर रहे हैं। कैलाश चौधरी ने रवीन्द्र सिंह भाटी के बारे में यहां तक बोल दिया कि वह कभी कांग्रेस के आदमी थे। 

इस दौरान कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर अपनी घोषणों पर काम नहीं करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि राजस्थान में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान होगा।

PC: livemint
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.