UP: दुकानदार ने कई किशोरियों के साथ किया दुष्कर्म, 17 वीडियो हुए वायरल, अपने परिचतों से भी इस गंदे काम के लिए...

Shivkishore | Monday, 29 Sep 2025 10:18:48 AM
UP: Shopkeeper rapes several teenage girls, 17 videos go viral, even calls acquaintances for this dirty deed...

इंटरनेट डेस्क। यूपी के बरेली के अलीगंज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। जी हां यहां एक कॉस्मेटिक दुकानदार ने कई किशोरियों से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। उनके अश्लील वीडियो भी बनाए। वो इन वीडियो के जरिये धमकाकर बार बार  संबंध बनाने का दबाव बनाता था। डर की वजह से अब तक किशोरियों ने शिकायत नहीं की। 

वीडियो हो गया वायरल
मीडिया रिपोटर्स की माने  तो अब आरोपी के मोबाइल फोन से ये वीडियो वायरल हो गए। गांव वालों के मुताबिक कुल 17 वीडियो वायरल हुए हैं। पहचान उजागर होने के कारण पीड़ित किशोरियां भी तनाव में हैं। उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। परिजन भी परेशान हैं। कुछ पीड़िताओं ने पुलिस से शिकायत भी की है। मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस ने आरोपी के भाई व एक दोस्त को हिरासत में लिया है। गांव वालों के मुताबिक, जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, आरोपी ने अपनी दुकान के ऊपर वाले हिस्से में बने कमरे में ही उन्हें शूट किया है। 

सभी लड़किया हैं नाबालिग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन वीडियो में दिखने वाली सभी लड़कियां नाबालिग हैं। इनमें से कुछ आरोपी के गांव की ही हैं तो कुछ आस-पास के गांवों से यहां पढ़ने आती हैं। बताया जा रहा हैं कि दुकान पर आने के दौरान झांसे में लेकर आरोपी ने उनसे दुष्कर्म किया और खुद ही वीडियो को बनाया। ऐसे में आशंका है कि उसने खुद या उसके ही किसी परिचित ने इन्हें वायरल किया है। वहीं अब थाने में पहुंच किशोरियों ने बताया कि आरोपी दुष्कर्म करने के बाद वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था और अपने परिचितों से भी संबंध बनाने का दबाव बनाता था।

pc- hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.